दोस्तों एक बात आपसे शायद आज आप पूरी तरह बदल जाएं

Saturday, September 26, 2015

दोस्तों एक बात आपसे शायद आज आप पूरी तरह बदल जाएं


दोस्तों एक बात आपसे शायद आज आप पूरी तरह बदल जाएं
**************************************************



"अगर मनुष्य अपनी सोच बदल ले तो इस संसार में भी कोई खराबी उसे दिखाई नहीं देगी।"

मतलब सब चीजे आपको अच्छी लगेगी और सब अच्छी लगेगी तो ख़राब क्या बचा ....कुछ नही 
अब कुछ भी खराब नही 
इसका मतलब क्या

सब अच्छा 

और जब सब अच्छा है तो आप पूर्णतया खुश 

और पूर्णतया खुश 

मतलब 
सकारात्मकता का भाव 

और सकारात्मक हुए 

मतलब 

जो भी आपके पास होगी वही अट्रैक्ट करेंगे 

means LIKE ATTRACTS LIKE 

अब सोचिये आप क्या अट्रैक्ट करेंगे 
सकारात्मकता 

और ये क्यों आई 
ख़ुशी से 

मतलब इनडायरेक्ट आप क्या अट्रैक्ट करेंगे ख़ुशी 

अब ख़ुशी क्यों आई 
जब सब अच्छा हुआ 

मतलब आप क्या अट्रैक्ट करेंगे 

अच्छाई 

अब आप ये बताइये की ये अच्छाई कहाँ से आई सिर्फ एक सोच बदलकर ।

तो अब फैसला आपका आप सोच बदलकर सब पॉजिटिव चाहेंगे या उसी सोच के साथ रहकर ...............
अब मैं ये सोच कर यहाँ ..........डाल दिया कि क्यों न एक कदम और आगे बढ़ा जाये नकारात्मक शब्दों को अपने जुबान पर ही जगह न दिया जाये 
न जुबान पर आएंगे न उनका सम्बन्ध ब्रेन से होगा न वो विचारों में जगह पाएंगे 
और जब विचारों में इनको जगह ही न दें तो ये हमारी सोच में भी नही आ पाएंगे 

और जब सोच में नही आ पाएंगे तो आपकी सोच बदल गई न 
तो यही तो मैंने सबसे शुरू में कहा था 
पर अब मैं इसे थोडा और बदल दूँ 
फिर आप पढ़िए

"अगर मनुष्य अपनी सोच बदल ले तो इस संसार में भी सब जगह अच्छाई ही  दिखाई देगी।"

That's it......
THANK YOU 

0 comments :

Post a Comment

Translate

2

Featured Post

Unless you have known what love is, you have not known what melody is.

The Divine Melody Unless you have known what love is, you have not known what melody is. oshoIt is the meeting, orgasmic meeting, of death a...

THANK YOU

I know your time is valuable and limited resource for each of you.Thank you for read my blog

kauu production. Powered by Blogger.